भाजपा नेता तेजा गुर्जर समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के तुगलपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता व बरेली जिले से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे तेजा गुर्जर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई हैतेजा गुर्जर के बुजुर्ग रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के यहां दिखाने के बहाने उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लेकर गए। वहां जबरन जमीन के कागजों पर उनका अंगूठा लगवा लिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में उसका कूल्हा टूट गया है। जमीन कब्जाने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता तेजा गुर्जर, भाई जय च्सह व परच्वदर नागर, सुबोध कुमार, शाबुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित 95 वर्षीय बुजुर्ग अतरा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 जनवरी को उसके पास तेजा गुर्जर समेत अन्य लोग आए। उनकी तबीयत खराब थी तो आरोपितों ने कहा कि वह उन्हें डॉक्टर के यहां लेकर जाएंगे। डॉक्टर को दिखाने की बात सुनकर पीड़ित उनके साथ चल दिए। आरोप है कि डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय आरोपित उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ले गए। वहां उनसे जबरन अंगूठा लगाकर जमीन कब्जा ली गई। पीड़ित जब वापस आया तो उसके अंगूठा में निशान देखकर उसके भतीजे करनपाल ने पूछताछ की। पीड़ित ने पूरी कहानी अपने भतीजे को बताईभतीजे ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की तो पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।